Himachal News: हिमाचल में यहां खुलेगा 15 बिस्तरों का अत्याधुनिक नशा मुक्ति केंद्र! स्वस्थ जीवन की ओर लौटेंगे नशा पीड़ित
Himachal News: बिलासपुर जिला के स्वारघाट क्षेत्र में 15 बिस्तरों वाला नशा मुक्ति केंद्र स्थापित किया जा रहा है, जिसे पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर संचालित किया जाएगा। इसके लिए सभी प्रशासनिक औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई हैं।
जिला मुख्यालय बिलासपुर के बचत भवन में पुलिस विभाग द्वारा जिला स्तरीय एनकॉर्ड (NCORD) समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने कहा कि यह केंद्र उपचार, परामर्श और पुनर्वास की सभी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करेगा ताकि नशे की गिरफ्त में आए लोग फिर से आत्मविश्वास और सम्मान के साथ मुख्यधारा में लौट सकें।

केंद्र में मिलेगी कई सुविधाएं

केंद्र में कमरे, शौचालय, भोजन, पुस्तकालय, योग, ध्यान, व्यायामशाला और मनोरंजन कक्ष जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे मरीजों का सर्वांगीण विकास और मानसिक सुदृढ़ता सुनिश्चित हो सके। उन्होंने बताया कि जिला की सीमाएं अन्य राज्यों से लगती हैं और यहां से कुल्लू-मनाली के लिए फोरलेन भी गुजरती है, जिससे नशीले पदार्थों की तस्करी की गतिविधियों में वृद्धि देखी गई है।
ऐसे में यह नशा मुक्ति केंद्र समय की महत्त्वपूर्ण आवश्यकता है। केंद्र के समीप स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं भी प्राप्त होंगी। डॉक्टर, मनोवैज्ञानिक और अन्य विशेषज्ञ स्टाफ की उपस्थिति भी सुनिश्चित की जाएगी।
डीसी राहुल कुमार ने यह भी बताया कि प्रदेश सरकार युवाओं को मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों से अवगत करवाने के लिए निरंतर प्रयासरत है और जिला प्रशासन जन-जागरूकता अभियानों को प्राथमिकता दे रहा है।
इस साल 8.352 किलोग्राम चरस पकड़ी
बैठक में पुलिस अधीक्षक संदीप धवल ने वर्ष 2024 और 2025 में नशीले पदार्थों की जब्ती संबंधी जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 में 22.997 किलोग्राम चरस जब्त की गई थी, जबकि 2025 में अब तक 8.352 किलोग्राम चरस पकड़ी जा चुकी है।
चिट्टे की जब्ती 2024 में 302.17 ग्राम रही, जबकि 2025 में अब तक 519.54 ग्राम जब्त की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त 2024 में 24.92 ग्राम अफीम, 5.165 किलोग्राम चूरा पोस्त, और 2025 में अब तक 3.105 किलोग्राम चूरा पोस्त भी बरामद किया गया है।