Himachal News: 21.50 लाख में बिके 0001 सीरीज के दो वीआईपी नंबर! देखें किसने लगाई सबसे अधिक बोली
Himachal News: गाड़ियों के वीआईपी नंबर लेने के लिए हिमाचल वासियों में खासा क्रेज देखने को मिल रहा है।
Himachal News: 21.50 लाख में बिके 0001 सीरीज के दो वीआईपी नंबर! देखें किसने लगाई सबसे अधिक बोली
हालांकि इसके लिए बोलीदाताओं को अपनी गाढ़ी कमाई खर्च करनी पड़ रही है। तो वहीं दूसरी तरफ परिवहन विभाग भी ई-ऑक्शन करके सरकारी खजाने में करोड़ों रुपए जमा कर रहा है।
परिवहन विभाग ने श्री नयनादेवी के स्वारघाट आरएलए का नंबर और शिमला के ठियोग आरएलए का नंबर ई-ऑक्शन के जरिये 21.50 लाख में बेचा जिससे भारी मुनाफा हुआ है।
गाड़ियों के वीआईपी नंबर लेने के लिए 90 बोलीदाताओं ने हिस्सा लिया था। बोलियों की शुरुआत 5 लाख से शुरू हुई थी जोकि 12.50 लाख तक जा पहुंची।
अनिल पुत्र स्व. दीपराम ने 12.50 लाख में ठियोग आरएलए के लिए जारी किया गया HP09D-0001 नंबर हासिल किया। जबकि स्वारघाट आरएलए के लिए जारी किया गया HP91-0001 नंबर अमित पाल सिंह ग्रेवाल ने 9 लाख की बोली लगाकर ले लिया।
राज्य परिवहन प्राधिकरण के सचिव नरेश ठाकुर ने बताया कि 0001 सीरीज के दो नंबरों की ई-ऑक्शन हुई जिसमें 21.50 लाख रूपए के नंबर बिके है। उन्होंने सफल बोलीदाताओं से आग्रह किया कि वह बकाया राशि 13 मार्च तक जमा करवाए।