Himachal News Alert: पिकअप की चपेट में आने से 24 वर्षीय हेल्पर की मौत! ऐसे पेश आया हादसा
Himachal News Alert: जिला कुल्लू के पुलिस थाना निरमंड के तहत उरटू में दर्दनाक हादसा पेश आया है जहां पिकअप की चपेट में आने से हेल्पर की मौत हो गई।
Himachal News Alert: पिकअप की चपेट में आने से 24 वर्षीय हेल्पर की मौत! ऐसे पेश आया हादसा
मृतक की पहचान मुकेश (24) पुत्र टिक्कम राम गांव सेरीड्वार डाकघर घाटू तहसील निरमंड जिला कुल्लू के तौर पर हुई है।
जानकारी के अनुसार, पिकअप रामपुर से किराना का सामान लेकर शनिवार शाम उरटू पहुंची थी। लेकिन इसी दौरान जब हेल्पर टायर में पत्थर लगाने लगा तो अचानक ही पिकअप उसकी ओर चलने लगी।
इस दौरान पिकअप ने हेल्पर को बुरी तरह से कुचल दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वही हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस थाना निरमंड की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी चंद्रशेखर कायथ ने बताया कि पिकअप की चपेट में आने से हेल्पर की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है।