Himachal News Alert: मातम में बदली शादी की खुशियां! डीजे पर डांस करते महिला की मौत
Himachal News Alert: मंडी जिला के गोहर उपमंडल में डीजे पर डांस करते महिला की मौत हो गई जिससे शादी समारोह की खुशियां मातम में बदल गई।
Himachal News Alert: मातम में बदली शादी की खुशियां! डीजे पर डांस करते महिला की मौत
सायरी (मझवाड़) गांव निवासी 60 वर्षीय मनसा देवी पत्नी चंद्रमणि शर्मा की मौत से क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ गई है। दरअसल, मनसा देवी अपने परिवार सहित भांजे की शादी समारोह में गोहर उपमंडल के मरहोट गांव में पहुंची थी।
शादी में धाम वाले दिन जब महिला अन्य लोगों के साथ डीजे पर थिरक रही थी तो अचानक ही वह नीचे गिर पड़ी। इसके बाद परिजन उसे आनन-फानन में उपचार के लिए मंडी के मांडव अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
बताया जा रहा है कि महिला की मौत हार्ट अटैक से हुई है। वहीं महिला की मौत से न केवल परिजन बल्कि शादी समारोह में पहुंचे लोग भी गहरे सदमे में है।