Himachal News Alert: शादी समारोह में जाते पलटी नाव! ब्यास नदी में डूबे पति-पत्नी……
Himachal News Alert: मंडी सदर उपमंडल के तरनोह गांव में नाव पलटने से बड़ा हादसा पेश आया। इस दौरान पति-पत्नी ब्यास नदी में डूब गए। हालांकि इनमें से पत्नी की जान तो किसी तरह बच गई लेकिन पति की पानी में डूबने से मौत हो गई।
Himachal News Alert: शादी समारोह में जाते पलटी नाव! ब्यास नदी में डूबे पति-पत्नी……
जानकारी के अनुसार, रूपलाल अपनी पत्नी वीना देवी के साथ तरनोह पंचायत के चरोगी गांव में शादी समारोह में शिरकत करने जा रहे थे।
इस दौरान शुक्रवार शाम को वह ट्यूब से बनी नाव में सवार होकर ब्यास नदी को पार कर रहे थे। लेकिन तभी अचानक ही नाव पलट गई जिससे दोनों पति-पत्नी नदी में गिर गए।
वहीं स्थानीय लोगों ने जब दोनों को नदी में डूबता हुआ देखा तो वह उन्हें बचाने में लग गए। इस दौरान महिला तो किसी तरह रस्सियों के सहारे पानी से बाहर निकल आई लेकिन व्यक्ति नदी में डूब गया और उसकी मौत हो गई।
उधर, एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि नदी में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है जिसका आज पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।