Himachal News Alert: हिमाचल में चंडीगढ़ के 27 वर्षीय युवक की मौत! पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
Himachal News Alert: हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में चंडीगढ़ निवासी युवक की मौत हो जाने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान 27 वर्षीय मुकुल निवासी चंडीगढ़ के रूप में हुई है।
Himachal News Alert: हिमाचल में चंडीगढ़ के 27 वर्षीय युवक की मौत! पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
हालांकि अभी मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया है। जानकारी के अनुसार, युवक मणिकर्ण घूमने आया हुआ था।
लेकिन जब वह पुलगा से मणिकर्ण की तरफ आ रहा था तो वह बरशैणी में बेहोश हो गया। जिसके बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल लाया गया मगर यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
एसपी डाॅ. कार्तिकेयन गोकुल चंद्रन ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि एक युवक की अचानक मौत हुई है। उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। अब रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है जिसके बाद ही पता चल सकेगा कि युवक की मौत कैसे हुई होगी।