Himachal News Alert: हिमाचल में युवक की तबीयत बिगड़ने के बाद मौत! पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होगा खुलासा…
Himachal News Alert: बिलासपुर जिला के पुलिस थाना बरमाणा के तहत कुनणू में एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत हो जाने का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान निखिल कुमार (32) निवासी गांव कुनणू डाकघर पंजगाईं तहसील सदर जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।
Himachal News Alert: हिमाचल में युवक की तबीयत बिगड़ने के बाद मौत! पोस्टमार्टम रिपोर्ट में होगा खुलासा…
जानकारी के अनुसार युवक जब घर में मौजूद था तो अचानक ही उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। जिसे देख परिजन युवक को उपचार के लिए तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पंजगाईं लेकर पहुंचे मगर यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जिसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। अब पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है जिसके बाद ही पता चल सकेगा कि युवक की मौत कैसे हुई होगी।
उधर, डीएसपी मुख्यालय मदन धीमान ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में परिजनों के बयान दर्ज किए गए हैं। साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है।