Himachal News Alert: सर्किट हाउस के हेल्पर ने लगाया फंदा! प्रेम प्रसंग माना जा रहा कारण
Himachal News Alert: सोलन जिला के परवाणू के सर्किट हाउस में एक हेल्पर ने पंखे से फंदा लगाकर मौत को गले लगा लिया।
मृतक की पहचान जगदीश चौहान निवासी गांव धारडा तहसील कसौली के रूप में की है। जगदीश चौहान विश्राम गृह परवाणू में हेल्पर के तौर पर कार्यरत था।
बताया जा रहा है कि जगदीश ने रेस्ट हाउस के कमरे में छत में लगे पंखे से फंदा लगाया और उस पर लटक कर अपनी जान दे दी। किसी ने जब व्यक्ति के शव को फंदे पर झूला हुआ देखा तो मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई।

सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और व्यक्ति के शव को फंदे से नीचे उतारा गया। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया गया।

हालांकि अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, मगर प्रारंभिक जांच में सुसाइड का कारण प्रेम प्रसंग माना जा रहा है।
उधर, एसपी सोलन गौरव सिंह ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले में मृतक के परिजनों और अन्य लोगों के बयान दर्ज किए गए हैं जिसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जा रही है।