Himachal News Alert: सामूहिक अवकाश पर जाने वाले 60 डॉक्टरों को नोटिस जारी! एक हफ्ते के भीतर देना होगा जवाब
Himachal News Alert: स्वास्थ्य निदेशालय ने NPA की मांग पर हड़ताल करने वाले डॉक्टरों को नोटिस जारी किये है।
Himachal News Alert: सामूहिक अवकाश पर जाने वाले 60 डॉक्टरों को नोटिस जारी! एक हफ्ते के भीतर देना होगा जवाब
ऐसे में अब नोटिस जारी होने के साथ ही डॉक्टरों को एक हफ्ते के भीतर जवाब देना होगा।
अगर एक हफ्ते के भीतर कोई जवाब नहीं आता है तो स्वास्थ्य निदेशालय द्वारा कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है।
दरअसल, मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन ने NPA की मांग को लेकर सात मार्च को सामूहिक अवकाश लिया था।
इसी के चलते 2600 डॉक्टर एक साथ छुट्टी पर चले गए जिससे स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हुई। इनमें से कुछ डॉक्टर ऐसे थे जिन्होंने कैजुअल लीव के लिए आवेदन ही नहीं किया था।
लिहाजा स्वास्थ्य निदेशालय ने कैजुअल लीव के लिए आवेदन नहीं करने वाले 60 डॉक्टरों को स्वास्थ्य सेवा प्रभावित होने का हवाला देकर कारण बताओं नोटिस जारी कर दिया है।
वहीँ, मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के महासचिव डॉ. विकास ठाकुर ने स्वास्थ्य निदेशालय के इस फैसले की कड़े शब्दों में निंदा की है।
उनका कहना है कि एसोसिएशन द्वारा सरकार को पहले ही सामूहिक अवकाश पर जाने की जानकारी दे दी गई थी। ऐसे में डॉक्टरों को नोटिस जारी करना उचित नहीं है।
उधर, स्वास्थ्य निदेशक डॉ. गोपाल बैरी ने बताया कि डॉक्टरों को कारण बताओं नोटिस जारी कर 7 दिन के भीतर जवाब मांगा गया है। इसके बाद ही आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।