Himachal News Alert: हिमाचल में CID की बड़ी सफलता! कार सवार से तेंदुए की खाल के साथ गिरफ्तार एक अन्य फरार! पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा
Himachal News Alert: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला स्टेट सीआईडी ने जिला कांगड़ा में बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है। जिसमें तेंदुए की खाल के साथ एक व्यक्ति को कब्जे में लिया है।
Himachal News Alert: हिमाचल में CID की बड़ी सफलता! कार सवार से तेंदुए की खाल के साथ गिरफ्तार एक अन्य फरार! पूछताछ में हुआ बड़ा खुलासा
सीआईडी द्वारा आरोपियों के खिलाफ आईपीसी और वन्य जीवन संरक्षण के तहत सीआईडी के शिमला पुलिस स्टेशन भराड़ी में केस दर्ज किया गया है।
जानकारी के मुताबिक सीआईडी ने गुप्त सूचना मिलने पर एसएचओ भराड़ी स्टाफ और वाइल्ड लाइफ क्राइम ब्यूरो के इंस्पैक्टर अर्नव वासु के साथ जिला कांगड़ा के मटौर क्षेत्र में दबिश दी।
इस दौरान उन्हें एक मारुति 800 कार (एचपी 37ए-8371) (सिल्वर कलर) खड़ी मिली जिसमे 2 लोग सवार थे। कार की पिछली सीट पर बैठे व्यक्ति के पास जब पुलिस पार्टी की टीम पहुंची तो कार का मालिक जंगल की ओर भाग गया।
वहीं, इस दौरान गाड़ी में बैठे आरोपी विकास उर्फ लक्की को पुलिस ने धर लिया। कार की तलाशी लेने पर कार के अंदर तेंदुए की खाल बरामद हुई है।
मामले में गिरफ्त में आए आरोपी विकास उर्फ लक्की को गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड के लिए अदालत में पेश किया गया है।
जांच के दौरान आरोपी विकास ने खुलासा किया कि वह धर्मशाला की न्यायिक हवालात में बंद था और हत्या के एक मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहा था।
इतना ही नहीं उसके खिलाफ कानून की विभिन्न धाराओं के तहत 17 मामले पहले ही दर्ज किए जा चुके हैं।
जांच के दौरान कार मालिक बलबीर सिंह निवासी पालमपुर जिला कांगड़ा के घर की भी तलाशी ली गई। इस दौरान घर के अंदर से 0859 ग्राम पेंगुलिन की स्कैलिस और 03 लैग होल्ड ट्रिप बरामद हुई।
उधर, मौके पर फरार हुए आरोपी बलबीर सिंह को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास किया जा रहे हैं जल्द ही आरोपी पुलिस की हिरासत में होगा।