Himachal News Update: काम खत्म कर घर लौट रहा था व्यक्ति! रास्ते में ऐसे मिली दर्दनाक मौत
Himachal News Update: चम्बा जिला के तीसा क्षेत्र की कोटी पंचायत में दर्दनाक घटना घटी है जहाँ एक व्यक्ति ढांक से गिर गया और उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान संजीव कुमार पुत्र परस राम निवासी गांव सडाला डाकघर कोटी के रूप में हुई है।
Himachal News Update: काम खत्म कर घर लौट रहा था व्यक्ति! रास्ते में ऐसे मिली दर्दनाक मौत
जानकारी के अनुसार संजीव कुमार अपना काम खत्म करने के बाद वापस घर की तरफ लौट रहा था। लेकिन इसी दौरान जब वह चेली नामक स्थान पर पहुंचा तो पैर फिसलने के कारण व्यक्ति का संतुलन बिगड़ गया। इस दौरान वह अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया।
वहीं लोगों को जब मामले की जानकारी मिली तो वह व्यक्ति को खाई से बाहर निकाल कर गंभीर अवस्था में उपचार के लिए चंबा मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे मगर यहां पर उपचार के दौरान ही उसकी मौत हो गई।
उधर, एसपी अभिषेक यादव ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि खाई में गिरने से व्यक्ति की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया गया है। साथ ही पुलिस द्वारा परिजनों के बयान दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई गई है।