Himachal News Update: व्यक्ति की संदिग्ध मौत! पोस्टमार्टम रिपोर्ट खोलेगी मौत का राज
Himachal News Update: सोलन के बरोटीवाला थाने के तहत कोटला गांव में एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त बिहार राज्य के अरवल जिले के करपी तहसील के भगरा गांव निवासी 56 वर्षीय तुलसी कुमार पुत्र जमना राम के रूप में हुई है।
Himachal News Update: व्यक्ति की संदिग्ध मौत! पोस्टमार्टम रिपोर्ट खोलेगी मौत का राज
प्राप्त जानकारी के अनुसार तुलसी कुमार बरोटीवाला स्थित एक उद्योग में कार्यरत था और कोटला गांव में किराए का कमरा लेकर रह रहा था। बताया जा रहा है कि जब वह सुबह कूड़ा फेंकने जा रहा था तो रास्ते में नीचे गिर पड़ा।
स्थानीय लोगों ने जब उसे अचेत अवस्था में पड़ा हुआ देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची तो देखा कि व्यक्ति के मुंह पर चोटों के निशान थे और उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया।
उधर, एएसपी अशोक वर्मा ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत हुई है। उन्होंने बताया कि व्यक्ति का पोस्टमार्टम करवाया गया है। अब रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों से पर्दा उठ पाएगा।