Himachal News Update: सब्जियों के बढ़ते दामों से मिली राहत! जानें मंडी में क्या चल रहा भाव
Himachal News Update: लंबे समय से महंगाई की मार झेल रहे जिला वासियों को कुछ हद तक राहत मिली है। सब्जियों के दामों में 10 से 20 रुपए तक की गिरावट दर्ज की गई है। जिससे आम लोगों ने राहत की सांस ली है।
Himachal News Update: सब्जियों के बढ़ते दामों से मिली राहत! जानें मंडी में क्या चल रहा भाव
बता दे कि राजधानी शिमला में बीते कुछ दिनों से सब्जियों के दाम आसमान पर थे। लेकिन अब शहर की लोकल सब्जी मंडी में सब्जियों के दाम 10 से 20 रुपये तक घट गए है।
वही सब्जियों के दाम में गिरावट आने का मुख्य कारण मैदानी इलाकों के साथ-साथ पहाड़ी क्षेत्रों की सब्जियों की सप्लाई आना बताया जा रहा है।
बता दें कि शिमला सब्जी मंडी में जो भिंडी पहले 100 रुपये प्रति किलो बिक रही थी तो वहीं अब उसके दाम 60 रूपए तक पहुंच गए हैं।
इसके साथ ही मटर 80 से घटकर 60, बैंगन 50 से घटकर 30, घिया 40 से घटकर 30, टमाटर 50 से घटकर 40, फुलगोभी 50 से घटकर 40, शिमला मिर्च 80 से घटकर 40 जबकि अदरक के भाव 250 रुपए प्रति किलो से घटकर 200 रुपए तक पहुंच गए हैं।