Himachal News Update: हिमाचल में एक साथ जली दो परिवारों के आठ लोगों की चिताएं! पिता ने अपने तीन बच्चों को दी मुखाग्नि
Himachal News Update: हिमाचल-पंजाब बॉर्डर पर जेजों खड्ड में बहे दो परिवारों के आठ सदस्यों का आज अंतिम संस्कार किया गया। आज 8 चिताएं जब एक साथ जली तो चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। इस दौरान मौके का मंजर देखकर हर कोई स्तंभ था। परिजनों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे।
Himachal News Update: हिमाचल में एक साथ जली दो परिवारों के आठ लोगों की चिताएं! पिता ने अपने तीन बच्चों को दी मुखाग्नि
अपनों को खोने का गम चेहरे पर साफ झलक रहा था। दरअसल, रविवार सुबह देहलां लोअर और भटोली से 12 लोग इनोवा गाड़ी में सवार होकर पंजाब के नवांशहर में शादी समारोह में गए हुए थे। मगर हिमाचल-पंजाब बॉर्डर पर जेजों खड्ड में आए उफान से इनोवा गाड़ी बह गए।
इनमें दीपक कुमार को तो किसी तरह बचा लिया गया लेकिन गगन कुमार पुत्र सुरजीत कुमार, सुरजीत कुमार पुत्र गुरदास राम, परमजीत कौर पत्नी सुरजीत कुमार, पलविंदर कौर पत्नी सरूप चंद, नितिन पुत्र सरूप चंद सभी निवासी देहलां लोअर, अमानत पुत्री अमरीक सिंह, भावना पुत्री अमरीक सिंह और हर्षित पुत्र अमरीक सिंह सभी निवासी भटोली और ड्राइवर कुलविंद्र सिंह पुत्र हुकम सिंह निवासी देहलां लोअर की मौत हो गई।
दिन भर की ताजा खबरों के अपडेट के लिए WhatsApp NewsGhat Media के इस लिंक को क्लिक कर चैनल को फ़ॉलो करें।
जबकि सरूप चंद पुत्र गुरदास राम और सुरेंद्र कौर उर्फ सिन्नो पत्नी अमरीक सिंह लापता है। इसके बाद सभी के शवों को सोमवार को ऊना लाया गया। ऐसे में आज 2 परिवारों की 8 चिताएं एक साथ सतलुज नदी के तट पर भभौर साहिब में जली।
इस दौरान बहरीन से पहुंचे सरूप चंद के बेटे नंद किशोर ने परिवार के 5 सदस्यों जबकि मस्कट से पहुंचे सुरेंद्र कौर के पति अमरीक सिंह ने अपनी 2 बेटियों और 1 बेटे को मुखाग्नि दी। जबकि नंद किशोर के पिता सरूप चंद और अमरीक सिंह की पत्नी सुरेंद्र कौर उर्फ शिन्नो का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।