Himachal News Update: हिमाचल में कोबरा ने व्यक्ति को डंसा! दर्दनाक मौत
Himachal News Update: हिमाचल प्रदेश में गर्मी का मौसम शुरू होने के साथ ही सर्पदंश के मामले भी सामने आने लग पड़े हैं। प्रदेश के जिला ऊना में कोबरा ने एक व्यक्ति को डस लिया जिसके चलते उसकी मौत हो गई।
Himachal News Update: हिमाचल में कोबरा ने व्यक्ति को डंसा! दर्दनाक मौत
हालांकि उसे अस्पताल भी पहुंचाया गया था लेकिन तब तक व्यक्ति दम तोड़ चुका था। मामला ऊना जिला के उपमंडल अम्ब के अंतर्गत ग्राम पंचायत बेहड़ भटेड़ के बेहड़ां मोहल्ले का है।
यहाँ अशोक कुमार (40) पुत्र कश्मीर सिंह मनरेगा में दिहाड़ी लगाने गया हुआ था। बताया जा रहा है कि जब वह जमीन से पत्थर निकालने लगा तो अचानक ही कोबरा सांप ने उसे डंस लिया और उसकी मौत हो गई।
मृतक पिछले काफी समय से अपनी मां के साथ रहता था जबकि उसकी पत्नी मायके में रह रही है। वही व्यक्ति की मौत से मां का इकलौता सहारा छिन गया है।