Himachal News Update: हिमाचल में व्यक्ति ने निगला जहरीला पदार्थ! अस्पताल में तोड़ा दम
Himachal News Update: बिलासपुर जिला के भराड़ी थाना क्षेत्र के भटेड़ गांव में एक युवक की जहरीला पदार्थ निगलने से मौत हो गई। मृतक की पहचान संजीव कुमार (34) निवासी गांव भटेड़ डाकघर गाहर तहसील घुमारवीं जिला बिलासपुर के रूप में हुई है।
Himachal News Update: हिमाचल में व्यक्ति ने निगला जहरीला पदार्थ! अस्पताल में तोड़ा दम
जानकारी के अनुसार संजीव कुमार ने घर पर ही किसी जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। युवक की जब तबीयत बिगड़ी तो परिजन उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भराड़ी लेकर गए।
यहाँ संजीव की गंभीर अवस्था को देखते हुए उसे चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार देने के बाद मेडिकल कॉलेज हमीरपुर रेफर कर दिया गया। यहां भी जब युवक की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो उसे एम्स बिलासपुर रेफर किया गया मगर यहां पर उपचार के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया।
उधर, डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि जहरीले पदार्थ के सेवन से एक व्यक्ति की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ जानबूझ कर निगला या गलती से खाया इसकी जाँच की जा रही है।