Himachal News Update: पीएम नरेन्द्र मोदी ने किया कीरतपुर सुन्दरनगर फोरलेन का लोकार्पण! प्रदेशवासियों को दी बधाई
Himachal News Update: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से देशभर में एक लाख करोड़ रुपये की 112 नेशनल हाईवे परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
Himachal News Update: पीएम नरेन्द्र मोदी ने किया कीरतपुर सुन्दरनगर फोरलेन का लोकार्पण! प्रदेशवासियों को दी बधाई
इसमें हिमाचल प्रदेश की सूरत बदलने वाली कीरतपुर-सुन्दरनगर फोरलेन का लोकार्पण भी शामिल है।
दरअसल, किरतपुर-मनाली फोरलेन मंडी के सुंदरनगर में पुंग तक बनकर तैयार हो गया है जिसका आज PM मोदी ने गुरुग्राम से वर्चुअली जुड़कर उद्घाटन किया। इस दौरान PM ने प्रदेशवासियों को बधाई भी दी।
कीरतपुर-सुन्दरनगर 69 किलोमीटर लंबे और पांच सुरंगों वाले इस फ़ोरलेन के निर्माण में चार साल का समय एवं 4,759 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। बता दें कि इस फोरलेन का निर्माण नेरचौक-मनाली तक किया जाना था।
लेकिन प्रदेश में आई आपदा के कारण नेरचौक से मनाली तक फोरलेन का इंतजार दो साल और बढ़ गया है। ऐसे में अगर प्रदेश में आपदा न आती तो प्रधानमंत्री मनाली तक इस फोरलेन का उद्घाटन करते।
उधर, किरतपुर-मनाली फोरलेन के बनने से पंजाब के किरतपुर से हिमाचल के पुंग तक की दूरी 37 किलोमीटर कम हुई है जिससे लोगों के समय की बचत होगी।