Himachal News Update: हिमाचल में अब ये शिक्षक करेंगे हड़ताल! क्या है कारण देखें पूरी रिपोर्ट
Himachal News Update: वेतन के एरियर न मिलने पर वोकेशनल शिक्षक 4 नवंबर को शिमला में करेंगे विरोध प्रदर्शन। दिवाली फीकी होने पर शिक्षकों में नाराजगी, कंपनियों पर मनमानी का आरोप लगाया।
Himachal News Update: हिमाचल में अब ये शिक्षक करेंगे हड़ताल! क्या है कारण देखें पूरी रिपोर्ट
हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कार्यरत वोकेशनल शिक्षकों ने 4 नवंबर को शिमला के चौड़ा मैदान में हड़ताल करने का ऐलान किया है।
शिक्षकों का कहना है कि दो कंपनियों द्वारा एरियर का भुगतान न किए जाने के कारण उनकी दिवाली फीकी हो गई है।
वोकेशनल शिक्षक संघ के अध्यक्ष अश्वनी डटवालिया ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा विभाग ने 20 अक्तूबर से पहले एरियर देने का निर्देश दिया था, लेकिन सेंटम और आईसीएसएस कंपनियों ने अभी तक इसका पालन नहीं किया है।
अश्वनी डटवालिया का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब कंपनियों ने ऐसा रवैया अपनाया हो। सरकार ने शिक्षकों को दिवाली से पहले कंपनियों के अधीन से मुक्त करने का आश्वासन दिया था, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है।
हिमाचल प्रदेश व्यावसायिक शिक्षण कल्याण संघ के अनुसार, इस मुद्दे पर हड़ताल कर सरकार और कंपनियों का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास किया जाएगा।