Himachal News Update: 17 मार्च से शुरु होगा होली मेला! 1700 जवान संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा
Himachal News Update: ऊना के मैड़ी स्थित डेरा बाबा बडभाग सिंह में 17 मार्च से होली मेला शुरू होगा। 25 मार्च को निशान साहिब(झंड़ा चढ़ाने) की रस्म अदा की जाएगी।
Himachal News Update: 17 मार्च से शुरु होगा होली मेला! 1700 जवान संभालेंगे सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा
जबकि 27 मार्च की मध्यरात्रि को पंजा प्रसाद वितरित किया जाएगा। सुरक्षा की दृष्टि से पूरे मेला क्षेत्र को 10 सेक्टरों में बांटा जाएगा और प्रत्येक सेक्टर में एक-एक सेक्टर मैजिस्ट्रेट तथा एक-एक सेक्टर पुलिस ऑफिसर की तैनाती की जाएगी।
मेले के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस व होमगार्ड के 1700 जवान तैनात होंगे।
मेले के दौरान साफ-सफाई व्यवस्था को बनाए रखने के पर्याप्त अस्थाई शौचालयों का निर्माण किया जाएगा तथा जगह-जगह कूड़े दान तथा इनके रखरखाव के लिए अस्थाई सफाई कर्मचारी तैनात किए जाएंगे।
मेला परिसर की सफाई करने अस्थाई सफाई कर्मचारी मेले के समापन्न के तीन दिन बाद तक मेला परिसर में रहेंगे ताकि मेला क्षेत्र परिसर की पूर्ण सफाई सुनिश्चित की जा सके।
मेेले के दौरान किसी भी तरह की आग इत्यादि की घटना से निपटने के लिये अग्रिश्मन वाहन भी तैनात रहेगा। मेले के दौरान लंगर लगाने से पूर्व एसडीएम अंब से अनुमति लेनी अनिवार्य होगी।
मेले के दौरान भिखारियों की समस्या से भी सख्ती से निपटा जाएगा। इसके अलावा मालवाहक वाहनों में श्रद्धालुओं के आने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा जिसे लागू करने के लिए मेला समिति द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
प्रशासन द्वारा वाहन पार्किंग के लिए समुचित पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी तथा पार्किंग स्थल पर फ्लड लाईटस भी लगाई जाएगी।