Himachal Political Update: अब 18 मार्च तक टली कांग्रेस के छह बागी विधायकों के केस की सुनवाई! एक क्लिक में देखें पूरी ख़बर
Himachal Political Update: कांग्रेस के छह बागी विधायकों को सुप्रीम कोर्ट से फिलहाल राहत मिलती नजर नहीं आ रही है।
Himachal Political Update: अब 18 मार्च तक टली कांग्रेस के छह बागी विधायकों के केस की सुनवाई! एक क्लिक में देखें पूरी ख़बर
हालांकि आज इस मामले में सुनवाई तो हुई मगर किसी प्रकार का कोई फैसला नहीं हो पाया। लिहाजा अब इस मामले में अगली सुनवाई 18 मार्च तक टाल दी गई है।
अब 18 मार्च को होने वाली सुनवाई में ही पता चल सकेगा कि कांग्रेस के छह विधायकों को सुप्रीम कोर्ट राहत देता है या नहीं।
दरअसल, राज्यसभा चुनाव में हुई बगावत के बाद कांग्रेस ने छह बागी विधायकों इंद्र दत्त लखनपाल, राजेंद्र राणा, विधायक चैतन्य शर्मा, देवेंद्र कुमार भुट्टो, रवि ठाकुर और सुधीर शर्मा पर कार्रवाई कर उनकी सदस्यता रद्द कर दी थी।
ऐसे में कांग्रेस के अयोग्य घोषित हो चुके उक्त विधायकों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की। मामले की सुनवाई मंगलवार को जस्टिस संजीव खन्ना, दीपांकर दत्ता और पीके मिश्रा की बेंच में हुई।
आज हुई सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट की तीन सदस्यीय बेंच ने अयोग्य घोषित विधायकों के हाईकोर्ट न जाने पर सवाल खड़े किए और कहा कि अयोग्य घोषित विधायक हाईकोर्ट क्यों नहीं गए?
तीन सदस्यीय बेंच ने कहा कि हालात विधायकों ने उत्पन्न किए जिसके चलते उन्हें अयोग्य घोषित किया गया है। इसके बाद हाई कोर्ट ने सुनवाई अगले सोमवार तक टाल दी।