Himachal Pradesh : इस गांव में मां ने बेटों संग खाया जहर ! हालत गंभीर…..
हिमाचल प्रदेश के मंडी ज़िले के गोहर उपमंडल में शनिवार सुबह एक बेहद दुखद और चौंकाने वाली घटना सामने आई। किलिंग पंचायत के भोठा गांव में एक महिला ने अपने दोनों बेटों को कीटनाशक पिलाने के बाद खुद भी ज़हर निगल लिया।
परिवार के तीनों सदस्यों की हालत बिगड़ने पर उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोहर लाया गया। वहां से उन्हें मेडिकल कॉलेज नेरचौक रैफर कर दिया गया। छोटा बेटा गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती है।
स्थानीय लोगों के अनुसार यह घटना पारिवारिक झगड़े के बाद हुई। गांव में इस घटना से हड़कंप मच गया है। लोग स्तब्ध हैं कि एक समर्पित मां ऐसा खौफनाक कदम कैसे उठा सकती है।
किलिंग पंचायत के उपप्रधान टेक सिंह ठाकुर ने बताया कि महिला ने पास की एक दुकान से कीटनाशक खरीदी थी। इसके बाद उसने यह आत्मघाती कदम उठाया।
पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। थाना प्रभारी देशराज के अनुसार, महिला के होश में आने के बाद उसके बयान दर्ज किए जाएंगे। इससे घटना के पीछे की असली वजह सामने आ सकेगी।
ग्रामीणों ने बताया कि महिला परिवार के लिए हमेशा समर्पित रही है। हालांकि, अचानक ऐसा कदम उठाना सभी के लिए रहस्य बन गया है।
पुलिस जांच के बाद ही साफ होगा कि पारिवारिक तनाव की जड़ में क्या था। फिलहाल पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है और लोग इस दर्दनाक घटना को लेकर बेहद व्यथित हैं।