Himachal Pradesh : यहाँ कारोबारी से 11.35 लाख की ऑनलाइन ठगी, टाटा स्टील के नाम पर धोखा…..
शिमला। रोहड़ू में एक कारोबारी के साथ 11.35 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। टाटा स्टील कंपनी का मैनेजर बनकर ठग ने कारोबारी को झांसा दिया और स्टील डिलीवरी नहीं की।
गोविंद सिंह, डांडी गांव के निवासी, ने पुलिस को बताया कि 25 अप्रैल को उन्होंने गूगल पर टाटा स्टील डिस्ट्रीब्यूटर सर्च किया। उसी दिन एक फोन आया। कॉलर ने खुद को कंपनी का एरिया मैनेजर बताया।
गोविंद ने 150 टन स्टील का ऑर्डर दिया। इसके लिए 11,35,650 रुपये ऑनलाइन भुगतान किए। लेकिन, न तो स्टील पहुंचा और न ही ठग का कोई जवाब मिला।
पुलिस ने गोविंद की शिकायत पर मामला दर्ज किया। बीएनएस की धारा 318(4) के तहत जांच शुरू हो गई है। पुलिस ठग की तलाश में जुटी है।
ऐसे मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए सावधानी जरूरी है। विशेषज्ञ सलाह देते हैं कि अनजान लोगों पर भरोसा करने से पहले कंपनी की जानकारी जांच लें।
रोहड़ू पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऑनलाइन लेनदेन में सतर्क रहें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
यह घटना स्थानीय कारोबारियों के लिए चेतावनी है। टाटा स्टील ने भी स्पष्ट किया है कि उनकी ओर से कोई अनधिकृत व्यक्ति कारोबार नहीं करता।
पुलिस का कहना है कि जांच में तेजी लाई जाएगी। ठग को पकड़ने के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है।