Himachal Pradesh : सीएम सुक्खू (CM RESIDENCE )को बम से उड़ाने की धमकी, ओक ओवर की सुरक्षा कड़ी
शिमला: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के सरकारी आवास ओक ओवर को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। धमकी रविवार को ई-मेल के जरिए भेजी गई।
प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया। पुलिस, सीआईडी, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड ने मुख्यमंत्री आवास की सघन तलाशी ली।
सुरक्षा जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। बावजूद इसके, मुख्यमंत्री आवास और सचिवालय परिसर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अब मेटल डिटेक्टर से जांच के बाद ही किसी को प्रवेश दिया जा रहा है।
रविवार को अवकाश के कारण सचिवालय में सामान्य भीड़भाड़ नहीं थी। इस दौरान पुलिस ने सभी भवनों और शाखाओं की गहन तलाशी ली।
धमकी के बाद साइबर पुलिस ई-मेल की जांच में जुट गई है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि मेल फर्जी आईडी और प्रॉक्सी सर्वर से भेजा गया है। इससे आरोपी की पहचान में समय लग सकता है।
केंद्रीय एजेंसियों की मदद से जांच जारी है। आशंका जताई जा रही है कि यह ईमेल पहले भी धमकी दे चुके व्यक्ति या गिरोह की ओर से भेजा गया है।
यह पहली बार नहीं है जब हिमाचल को इस तरह की धमकी मिली हो। इससे पहले सचिवालय, हिमाचल भवन दिल्ली, मंडी और हमीरपुर के डीसी कार्यालयों को भी बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है।
साल 2021 में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा ने प्रदेश के प्रमुख मंदिरों को निशाना बनाने की धमकी दी थी। अलगाववादी गुरपतवंत पन्नू भी कई बार धमकी भरे संदेश भेज चुका है।
फिलहाल मुख्यमंत्री आवास, सचिवालय और आसपास के क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है। सुरक्षा एजेंसियां हर संदिग्ध गतिविधि पर पैनी नजर रखे हुए हैं।
प्रशासन ने जनता से भी सतर्क रहने और किसी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।