Himachal Pradesh :नेपाल से हिमाचल लाई 8.184 किलो अफीम पकड़ी, महिला सहित 2 तस्कर गिरफ्तार
सोलन पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 8.184 किलोग्राम अफीम के साथ दो नेपाली तस्करों को गिरफ्तार किया है, यह सफलता चंबाघाट में गश्त के दौरान मिली।
पुलिस को सूचना मिली थी कि एक प्राइवेट बस में दो नेपाली नागरिक अफीम लेकर शिमला जा रहे हैं। इसके आधार पर सलोगड़ा में नाकाबंदी की गई। बस की तलाशी में शंकर बहादुर (38) और शीरजना बुढा (44) के पास से भारी मात्रा में अफीम बरामद हुई।
एसपी गौरव सिंह ने बताया कि दोनों तस्कर इस खेप को शिमला में बेचने की फिराक में थे। पुलिस ने तुरंत दोनों को हिरासत में लिया। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हें 4 दिन की पुलिस रिमांड मिली।
पुलिस अब तस्करों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है। यह कार्रवाई नशे के अवैध कारोबार पर नकेल कसने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। सोलन पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में नशा तस्करी पर अंकुश लगने की उम्मीद है।
यह घटना दर्शाती है कि पुलिस नशे के खिलाफ सतर्क और सक्रिय है। स्थानीय लोगों ने भी इस कार्रवाई की सराहना की है। पुलिस ने जनता से अपील की है कि नशे से संबंधित किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत दें।