Himachal Pradesh: पुलिस ने दुकान पर रेड कर दिया ऐसी कारवाई को अंजाम जब हकीकत सामने आई तो हर कोई रह गया हैरान! एक क्लिक में देखें क्या है पूरा मामला
Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश जिला सोलन के अर्की में फर्जी पुलिसकर्मी बनकर पैसे ऐंठने के बाद मारपीट कर भागने का मामला सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक अर्की में एक कारोबारी के साथ फर्जी पुलिस बनकर आए शातिरों ने एक लाख रुपये की ठगी की है।
Himachal Pradesh: पुलिस ने दुकान पर रेड कर दिया ऐसी कारवाई को अंजाम जब हकीकत सामने आई तो हर कोई रह गया हैरान! एक क्लिक में देखें क्या है पूरा मामला
पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज करने के बाद तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उनका चौथा साथी नाबालिग भी इस मामले में शामिल है।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें पांच दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है।
पुलिस के अनुसार सुरेंद्र कुमार निवासी अर्की ने शिकायत दी कि उसकी दुकान पर कुछ लोग आए। इसकी जानकारी दुकान में कार्यरत मस्त राम ने दी और उसने बताया कि दुकान में खुफिया पुलिस विभाग में कार्यरत लोग आए हैं और दुकान में पड़े नगद को कब्जे में ले लिया।
उसके बाद फर्जी पुलिस वालों ने मस्तराम से फोन करवाया और जल्दी दुकान में आने को कहा जब वह दुकान पहुंचा था तीन लोगों ने उसे पकड़ लिया और मारपीट करने लगे।
मारपीट के बाद एक काले रंग की गाड़ी लेकर वहां एक युवक आया जो कि उनका साथी था चारों व्यक्ति ने जबरन इन दोनों को गाड़ी में बिठा लिया और कांगरी धार ले गए।
जहां पर नकली पुलिस वालों ने उनसे पैसे की मांग की और यदि पैसे न दिए तो जान से मारने की धमकी भी दी। जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने 7 सितंबर को उनकी मांग के अनुसार उन्हें 1 लाख रुपए दे दिए।
आरोपियों द्वारा दुकानदार को धमकी मिली कि यदि उसने इस बारे में किसी को भी सूचना दी तो वह उसे पर झूठा केस कर उसे अंदर करवा देंगे।
वहीं थाना अर्की में मामला दर्ज होने के बाद पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों की पहचान अशोक निवासी पेवठा, शालाघाट, हेमचंद और मोहित निवासी फलोदन दाड़लाघाट के तौर पर हुई है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा मामले की खोजबीन की जा रही है।