

Himachal Pradesh : प्रदेश पुलिस की बड़ी सफलता! 350 पेटी अंग्रेजी शराब का जखीरा बरामद…
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के सुंदर नगर थाना के तहत पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 350 पेटी अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक पकड़ा है

जानकारी के मुताबिक पुलिस को ट्रक को पकड़ने में सफलता उसे समय हासिल हुई जब सुंदरनगर पुलिस टीम द्वारा छेड़े गए नशे के खिलाफ अभियान में कार्य करने में जुटी हुई थी।
बता दें कि पुलिस ने सुबह तीन बजे क्षेत्र के चमुखा के नजदीक फोरलेन पर नाकाबंदी के दौरान ट्रक से अवैध अंग्रेजी शराब (illegal liquor) की 350 पेटियां बरामद की है।

इस अवैध शराब के जखीरे को बिलासपुर के कोठीपुरा क्षेत्र से भरकर तस्करी कर मंडी व कुल्लू जिला में विभिन्न स्थानों पर सप्लाई करने को लेकर ले जाया जा रहा था।
पुलिस ने जब चालक से शराब का परमिट व लाइसेंस मांगा गया तो वह उसे पेश करने में विफल रहा, जिसके बाद पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर जाँच शुरू कर दी है और मामले में पुलिस थाना सुदंरनगर में एफआईआर दर्ज की है। बरामद शराब की कीमत करीब 30 लाख रुपए बताई जा रही है।


पुलिस ने चालक सुनील कुमार(43) पुत्र राम लाल निवासी मल्थेड़ डाकघर रत्ती तहसील बल्ह को हिरासत में और शराब व ट्रक को कब्जे में लेकर खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई आरंभ कर दी है।

मामले में पुष्टि करते हुए डीएसपी भारत भूषण ने बताया कि आरोपी ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है तथा आगामी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
					



