in

Himachal Pradesh : बाजार गईं दो सगी बहनें लापता, पुलिस अलर्ट जांच शुरू

Himachal Pradesh : बाजार गईं दो सगी बहनें लापता, पुलिस अलर्ट जांच शुरू

Himachal Pradesh : बाजार गईं दो सगी बहनें लापता, पुलिस अलर्ट जांच शुरू

Himachal Pradesh : बाजार गईं दो सगी बहनें लापता, पुलिस अलर्ट जांच शुरू

 

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में दो सगी बहनों के लापता होने से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

Indian Public school

जानकारी के मुताबिक शिमला के मैहली में एक नाबालिग सहित दोनों मैहली से बाजार गई थीं, लेकिन घर नहीं लौटीं, जिस वजह से परिजन परेशान हैं, पुलिस ने खोज तेज कर दी है।

Bhushan Jewellers 2025

पुलिस को दी अपनी शिकायत में पिता ने छोटा शिमला थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए की उनकी 18 साल की बेटी और 14 साल की नाबालिग बेटी 15 मार्च को घर से निकली थीं।

दोनों ने कहा था कि वे शिमला बाजार जा रही हैं, लेकिन दोनों शाम तक घर न लौटने पर पिता ने फोन किया तो बेटियों ने बताया कि वे लौट रही हैं लेकिन फिर क्या था इसके बाद से उनका कोई पता नहीं चला। परिजनों ने हर जगह तलाश की, मगर कुछ नहीं मिला।

पुलिस ने अगवा होने की आशंका जताई

पुलिस नी बीएनएस की धारा 137(2) के तहत मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है, किया गया। सीसीटीवी फुटेज की चेक की जा रही है,आसपास के थानों को भी सूचना दे दी गई है।

पिता ने बताया कि उन्होंने रिश्तेदारों से भी संपर्क किया, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली, परिवार सदमे में है और बेटियों की सुरक्षित वापसी की उम्मीद कर रहा है।

पुलिस का कहना है कि जांच तेजी से हो रही है, साथ ही सीसीटीवी से सुराग मिलने की उम्मीद भी है। उन्हीने आम लोगों से अपील की है कि कोई जानकारी हो तो तुरंत बताएं।

शिमला में इस घटना ने लोगों को चौंका कर दिया है, पुलिस हर पहलू की पड़ताल कर रही है ताकि बहनें जल्द मिल सकें।

Written by Newsghat Desk

तुलसीराम चौहान सिरमौर ही नहीं अपितु हिमाचल प्रदेश की विशेष शख्शियत :- कैप्टन ठाकुर

तुलसीराम चौहान सिरमौर ही नहीं अपितु हिमाचल प्रदेश की विशेष शख्शियत :- कैप्टन ठाकुर

पांवटा साहिब में आग का तांडव में मकान और मोटरसाइकिल राख! बकरी के बच्चे जिंदा जले, परिवार बेघर

पांवटा साहिब में आग का तांडव में मकान और मोटरसाइकिल राख! बकरी के बच्चे जिंदा जले, परिवार बेघर