Himachal Pradesh : बावड़ी में डूबने से ढाई साल के प्रवासी बच्चे की दर्दनाक मौ*त! हादसे कैसे हुआ जाँच में जुटी पुलिस…..
हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में नादौन की एक बावड़ी में डूबने से ढाई साल के प्रवासी बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई है।
जानकारी के मुताबिक हमीरपुर के नादौन में बावड़ी में डूबने से ढाई साल के प्रवासी बच्चे की मौत हुई है, हादसे में मृतक बच्चा अपने परिवार के साथ नगर परिषद के वार्ड एक में स्थित बावड़ी के नजदीक झुग्गी में रहता था।
बच्चे के पिता अरविंद साहनी ने बताया कि जिस समय यह घटना घटित हुई वह उस समय काम पर गया हुआ था, जबकि उसकी पत्नी रानी कपड़े धो रही थी।
जैसे ही अन्य बच्चों द्वारा मृतक बच्चे को पानी में औंधे मुंह गिरे हुए देखा तो उसने शोर मचाया, जिसे सुनकर मौके पर पहुंचे बच्चे अनीश ने उसे पानी से बाहर निकाला।
जिसके बाद संजय और अन्य युवाओं ने बच्चे को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन दुखद अस्पताल में जांच के दौरान चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
उन्होंने कहा कि अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है कि घटना के समय बच्चा अकेला था या उसके साथ कोई अन्य भी था।
मामले में पुष्टि करते हुए एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का पता लग पाएगा।