Himachal Pradesh : बेटा बना बाप का दुश्मन! थोड़ी बहस बाजी होने पर बाप को उतारा मौ*त के घाट…..
हिमाचल प्रदेश के जिला मुख्यालय कुल्लू के साथ लगते गांव देवधार में दिल को तार तार कर देने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक बेटे ने अपने पिता को मौत की घाट उतार दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार सुबह 7:30 बजे करीब युवक द्वारा अपने पिता को जान से करने का मामला सामने आया है। दरअसल, बेटे और बाप की किसी बात को लेकर लगातार बहस हो रही थी और होते-होते वह बहस इतनी बढ़ गई की पुत्र ने पिता के सिर पर डंडे से वार कर दिया।
सिर पर गहरी चोटे आने की वजह से पिता लहू लुहान हो गया और रात को ही पिता की मौत हो गई, इसके बाद बेटा मौके से फरार हो गया।
हादसे में मृतक की पहचान ज्ञानचंद (55) पुत्र जोगिंदर निवासी देवधार, तहसीलकुल्लू के रूप में हुई है। जबकि उनके बेटे एवं हत्या के आरोपी का नाम जगदीप उर्फ मोनू बताया जा रहा है।
मामले में पुष्टि करते हुए एएसपी कुल्लू संजीव चौहान ने बताया कि बाप और बेटे की लड़ाई में बेटे ने बाप को मौत के घाट उतार दिया है फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है तथा आरोपी बेटे को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।