Himachal Pradesh: व्यापारी से 12 लाख के 14 किग्रा चांदी के आभूषण बरामद! बिल न दिखाने पर 75 हजार रुपए जुर्माना! देखें क्या है पूरा मामला
Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के गगरेट व अंब में कर एवं आबकारी व कराधान विभाग अधिकारियों ने बिना बिल के चांदी के आभूषण ले जा रहे लुधियाना के एक व्यापारी को कब्जे में लिया है और जुर्माना वसूला।
जानकारी के मुताबिक राज्य कर एवं आबकारी विभाग द्वारा बाहरी राज्यों से बिना बिल के सोना, चांदी व अन्य सामान लाने वालों पर शिकंजा कसते हुए उनसे जुर्माना वसूला जा रहा है।
इसी कड़ी के तहत मंगलवार को गगरेट व अम्ब के कर एवं आबकारी व कराधान विभाग के अधिकारियों द्वारा संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देते हुए गुप्त सूचना के आधार पर अम्ब बाजार में लुधियाना के एक व्यापारी के निजी वाहन से 14 किलो 236 ग्राम चांदी के आभूषण पकड़े गए हैं।
चांदी के आभूषणों की कीमत लगभग 12 लाख 50 हजार रुपए आंकी गई है,जिसपर पर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए ओलिस ने आरोपित व्यापारी से जुर्माना वसूला है।
जानकारी के अनुसार राज्य कर एवं आबकारी विभाग की अम्ब व गगरेट के अधिकारियों की संयुक्त टीम में कर एवं आबकारी अधिकारी अम्ब निर्दोष चौहान, सहायक अम्ब बाल कृष्ण, राज्य कर एवं आबकारी अधिकारी गगरेट बलजीत सिंह, सहायक गगरेट जसवंत सिंह व चालक सोम नाम शामिल थे।
इस संबंध में सहायक आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी अधिकारी विनोद सिंह डोगरा ने बताया कि पंजाब के एक व्यापारी से पकड़े गए चांदी के आभूषणों के कोई भी वैध दस्तावेज नहीं थे जिस पर विभागीय टीम ने नियमानुसार आरोपित व्यापारी से 75 हजार रुपए जुर्माना वसूला है।