Himachal Pradesh : साधू ने मंदिर की विभूति के नाम पर बेचा नशा! 3000 में दी MDMA की पुड़िया
Himachal Pradeah कुल्लू जिला के एक साधू ने मंदिर की चमत्कारी विभूति बताकर युवक को नशा बेच दिया है।
घटना बजौरा की है, जहां साधुओं ने युवक को तनाव में इसका सेवन करने की सलाह दी, जिसका सच सामने आने पर युवक हैरान रह गया जिसने लगभग दो महीने तक जेब में पुड़िया रखी थी।
युवक ने बताया कि साधू ने उसे फोरलेन पुल के नीचे 3000 रुपए में पुड़िया दी, जोकि पहले दाने के रूप में थी, लेकिन दबाव से पाउडर बन गई। उसने इसे चखा तो स्वाद कड़वा-नमकीन था।
बाद में नशे से सिर चकराया, नींद में बेसुध
युवक ने साधू की सलाह पर नशा लिया, सेवन करने के बाद उसे चेक कर नींद आने लगी और वह बेसुध सो गया।
जैसी यह सारी कहानी उसने अपने दोस्त को बताई तो उसके दोस्त ने बताया कि यह खतरनाक MDMA है जिसके बाद उसने पुड़िया जला दी।
साधुओं ने ली दक्षिणा, फैलाया जाल
साधुओं ने हाथ देखकर कहा कि तुम्हारे ग्रह ठीक नहीं और ₹100 दक्षिणा लेकर कहा कि मैं तुम्हें विभूति दे रहा हूं जिसे लगाने से और चने से तुम्हें तनाव से मुक्ति मिलेगी। युवक का कहना है कि नशा माफिया ऐसे लोगों को फंसाने के लिए नए तरीके अपना रहा है।
चोरी के लिए भी इस्तेमाल
हिमाचल में कई बार साधू के वेश में चोरों ने नशीली चीजें खिलाकर लूटपाट की। लोग बेहोश हो जाते हैं, और कीमती सामान गायब हो जाता है ऐसे में लोगों में सतर्कता का होना बहुत जरूरी है।
पुलिस की सलाह
ASP कुल्लू संजीव चौहान ने कहा कि अनजान लोगों से कुछ न खाएं, इस तरह के साधू या दवाई बेचने वालों की आड़ में नशा दिया जा सकता है कृपया अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ न कीजिए।