Himachal Pradesh Government: अब इस तारीख तक कर पाएंगे मेधा प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन! मेधावी छात्र छात्राओं को मिलेंगे एक एक लाख
Himachal Pradesh Government: हिमाचल सरकार जमा एक से कॉलेज तक के टॉपर्स को कोचिंग के लिए 1 लाख की आर्थिक राशि देगी। यह वित्तीय मदद मेधा प्रोत्साहन योजना के तहत मिलेगी।
हिमाचल प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के निदेशक डॉ अमरजीत शर्मा के अनुसार योजना के लिए राज्य के मेधावी छात्र 25 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
Himachal Pradesh Government: अब इस तारीख तक कर पाएंगे मेधा प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन! मेधावी छात्र छात्राओं को मिलेंगे एक एक लाख
राज्य सरकार योजना के तहत नीट, जेईई, यूपीएससी से लेकर बैंकिंग, इंश्योरेंस और रेलवे तक की परीक्षाओं के लिए कोचिंग में मदद करेगी। कोचिंग ऑनलाइन या ऑफलाइन माध्यम से हो सकती है।
डॉ अमरजीत शर्मा के बताया कि इसके लिए कोचिंग संस्थानों को उच्च शिक्षा विभाग को एक लाख रुपये की बैंक गारंटी जमा करनी होती है।
जो संस्थान पैनल में हैं या नहीं, संस्थानों ने यदि गारंटी जमा नहीं कराई है, उन्हें भी गारंटी जमा करवाने के लिए मौका दिया जाएगा।
कौन ले सकता है लाभ: योजना के तहत लाभ लेने वाला विद्यार्थी हिमाचल का स्थाई निवासी होना चाहिए।
योग्यता: जमा दो के 280 और स्नातक स्तर के 120 अभ्यर्थियों को मेरिट पर चयनित किया जाएगा।
शर्ते: जमा दो कक्षा में सामान्य वर्ग श्रेणी के विद्यार्थियों के लिए 11वीं में 75 फीसदी और आरक्षित वर्गों के छात्रों के लिए 11वीं में 65 प्रतिशत अंक होना जरूरी है।
ये जानना भी जरूरी है कि जमा दो परीक्षा पास कर चुके विद्यार्थियों के लिए भी प्रतिशतता का यही फार्मूला रहेगा।
स्नातक स्तर के विद्यार्थियों के लिए अंकों की प्रतिशतता 50 और 45 फीसदी रहेगा
एक अनिवार्य शर्त ये है कि अभ्यर्थी के परिवार की कुल आय सालाना ढाई लाख रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
योजना के तहत चुने जाने वाले विद्यार्थी को संस्थान में सभी कक्षाओं में उपस्थित रहना जरूरी होगा। एक लाख की यह मदद जीवन काल में सिर्फ एक बार ही दी जाएगी।
इस प्रतियोगिता की तैयारी के दौरान यह पैसा अपने भरण पोषण, संस्थान की फीस, किताबें या अन्य प्रकाशित सामग्री पर ही खर्च करना होगा।