Himachal Pradesh Health: हिमाचल प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में की बड़ी शुरुवात! गंभीर रोगों की जांच हेतु वयस्कों का पंजीकरण शुरू
Himachal Pradesh Health: हिमाचल प्रदेश में एनसीडी (Non Communicable Diseases) पोर्टल पर प्रदेश के 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के सभी लोगों का पंजीकरण हो रहा है।
Himachal Pradesh Health: हिमाचल प्रदेश सरकार ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में की बड़ी शुरुवात! गंभीर रोगों की जांच हेतु वयस्कों का पंजीकरण शुरू
इसका मुख्य उद्देश्य गैर संचारी रोगों का पता लगाना है। यह पंजीकरण प्रक्रिया पूरी होने के बाद, हृदय संबंधी रोग (CVD), मधुमेह, कैंसर, फेफड़ों के रोग, टीबी, और कुष्ठ रोग जैसे गंभीर रोगों की जांच और उनका उचित उपचार किया जा सकेगा।
समुदाय आधारित मूल्यांकन चेकलिस्ट (CBAC) के अंतर्गत, जिला हमीरपुर में जुलाई के अंत तक पंजीकरण प्रक्रिया को समाप्त कर दिया गया है। CBAC फॉर्म 30 वर्ष से अधिक वयस्कों के लिए भरा जाता है।
अप्रैल से जुलाई तक एनसीडी फॉर्म पर पंजीकरण करने का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है। वहीं, जून तक CBAC फॉर्म भरने का लक्ष्य भी पूरा हो गया है।
विभिन्न जिलों में आयु वर्ग के अनुसार पंजीकरण का विस्तृत विवरण दिया गया है, जिसमें पंजीकरण की कुल संख्या, लक्षित पंजीकरण, और प्राप्त पंजीकरण का प्रतिशत शामिल है।
जिला चिकित्सा अधिकारी, डॉ. आरके अग्निहोत्री, ने बताया कि एनसीडी पोर्टल पर सभी का पंजीकरण किया जा रहा है।
30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों का CBAC फॉर्म भी भरा जा रहा है। इसके बाद, उन सभी का रक्तचाप, शुगर, कैंसर, स्तन कैंसर आदि की जांच की जाएगी।