Himachal Pradesh JBT Bharti: प्रदेश में जेबीटी शिक्षकों की ये नियुक्तियां अवैध करार! शिक्षा विभाग ने खारिज की भर्तियां
Himachal Pradesh JBT Bharti: जेबीटी शिक्षकों की बैच-आधारित भर्ती में अनुचितताओं के मामले में, प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने दो ऐसी नियुक्तियों को रद्द कर दिया है, जो अवैध पाई गई हैं। यह नियुक्तियाँ कुल्लू और शिमला जिलों में हुई थीं।
Himachal Pradesh JBT Bharti: प्रदेश में जेबीटी शिक्षकों की ये नियुक्तियां अवैध करार! शिक्षा विभाग ने खारिज की भर्तियां
जेबीटी डीएलएड बेरोजगार संघ ने इन नियुक्तियों को लेकर आरोप लगाया था। उनके अनुसार, कुछ आवेदनकर्ताओं को नियुक्ति दी गई थी, जिन्हें पहले निरस्त कर दिया गया था।
इस मामले की जांच के लिए एक समिति का गठन किया गया था। समिति ने नियुक्तियों और काउंसलिंग से संबंधित रिकॉर्ड की जांच की। इसके बाद निदेशक प्रारंभिक शिक्षा विभाग ने शिक्षा मंत्री को अपनी जांच रिपोर्ट सौंपी।
समिति ने पाया कि कुछ योग्य उम्मीदवारों को काउंसलिंग के दौरान खारिज कर दिया गया था, लेकिन बाद में उन्हें नियुक्ति दे दी गई। कई प्रशिक्षु शिक्षकों ने कहा कि बिना किसी जांच-विचार के उन्हें नियुक्ति मिल गई।
नियुक्त किए गए कुछ बीएड अभ्यर्थियों के पास जेबीटी का टेट नहीं था, जो कि एनसीटीई के नियमों के अनुसार आवश्यक है। जेबीटी प्रशिक्षुओं ने नियुक्ति देने वाले अधिकारियों पर भी सवाल उठाए हैं। इस मामले की सुनवाई उच्च न्यायालय में चल रही है।