Himachal Pradesh News: अस्पताल में उपचाराधीन मरीज ने चौथी मंज़िल से लगाई छलांग, मौत
Himachal Pradesh News: कुल्लू जिला के क्षेत्रीय अस्पताल की चौथी मंजिल से एक उपचाराधीन मरीज द्वारा छलांग लगा कर अपनी जान गवाने का मामला सामने आया है।
जानकारी के अनुसार व्यक्ति मेडिकल वार्ड में उपचाराधीन था जहां खिड़की से व्यक्ति ने रात करीब 2:30 बजे खिड़की छलांग लगा दी है, जैसे ही लोगों ने देखा तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन आज यानि सोमवार सुबह व्यक्ति ने उपचार के दौरन दम तोड़ दिया है।
इस हादसे में मृतक की पहचान टिकम राम (43) पुत्र कौल राम निवासी पोडूशाड, डाकघर डोभी तहसील एवं जिला क़ुल्लू के रूप में हुई है।
उधर, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के शव गृह में भेजा गया है पुलिस इस मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है।