Himachal Pradesh News: कार में हो रही थी नशे की तस्करी, पुलिस ने धरा तस्कर
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में नशे के खिलाफ तमाम बंदिशों के होते हुए भी आए दिन नशा कारोबारियों के नए से नए मामले देखने को मिल रहे हैं ताजा मामला जुब्बल थाना के अंतर्गत साबड़ा बाजार का है जहां पर वाहनों की चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में एक युवक के पास नशीले कैप्सूल बरामद किए गए हैं।
पुलिस को आरोपी को पकड़ने में सफलता उस समय हासिल हुई जब जुब्बल पुलिस की टीम साबड़ा बाजार में वाहनों की रूटीन चैकिंग कर रही थी।
इसी दौरान कार (HP 24C-7561) को रोका गया। तलाशी के दौरान कार में प्रतिबंधित नशीली दवा नीटडुज़ नाइट्राज़ेपैम के 300 टेबलेट बरामद हुए है, जिन्हें ले जाने का युवक के पास कोई भी लाइसेंस इत्यादि नहीं था।
मामले में आरोपी की पहचान बिलासपुर के चम्यारा गांव निवासी सुशांत शर्मा के तौर पर हुई है, उस समय कार में एक युवती भी मौजूद थी।
वहीं, पुलिस थाना जुब्बल में आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है तथा पुलिस आगामी कार्यवाही में जुट गई है।
बेहतर समाचार अनुभवों के लिए Telegram पर News Ghat से जुड़ने के लिए इस लिंक https://t.me/newsghat पर क्लिक करें।