Himachal Pradesh News: नशा मुक्ति केंद्र में उपचार के दौरान युवक की अचानक मौत! हत्या के आशंका पर मामला दर्ज! देखें क्या है पूरा मामला
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में एक नशा मुक्ति केंद्र में अचानक एक युवक की मौत होने का सनसनी खेज मामला सामने आया है।
Himachal Pradesh News: नशा मुक्ति केंद्र में उपचार के दौरान युवक की अचानक मौत! हत्या के आशंका पर मामला दर्ज! देखें क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस द्वारा हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है। पिता की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करते हुए अब आरोपियों की पहचान के लिए जांच तेज कर दी है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए गुरुवार को फॉरेंसिक टीम के अलावा पुलिस अधीक्षक सौम्या सांबशिवन व डीएसपी सूद ने भी मौके का दौरा किया। इस दौरान फॉरेंसिक टीम ने मौके से कई साक्ष्य जुटाए हैं।
पुलिस ने गुरुवार को नशा मुक्ति केंद्र के कर्मचारियों के अलावा यहां उपचाराधीन मरीजों से भी बातचीत करते हुए बयान कलमबद्ध किए हैं।
परिजनों ने भी शिकायत में यही आरोप लगाया है कि नशा मुक्ति केंद्र के कुछ लोगों ने मारपीट की है। इसके चलते ही बेटे की मौत हुई है।
परिजनों ने सवाल उठाए हैं कि आखिर दस दिनों में चोटों के इतने निशान कहां से आए? जबकि यहां दाखिल करवाने से पहले उनके बेटे के बदन पर कोई निशान नहीं थे।
हालांकि, पुलिस फिलहाल पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है तथा सीसीटीवी फुटेज को खंगाल जा रहा है।
पुलिस द्वारा की गई अभी तक की जांच में यह सामने आया है कि पहले भी निरीक्षण की तरह इस नशा मुक्ति केंद्र में कई कमियां सामने आई थी और कमेटी ने इस केंद्र को रिन्यूल न देते हुए बंद करने की सिफारिश की थी।
वहीं, केंद्र संचालक इसे संचालित करते हुए यहां मरीज दाखिल करते रहे। अब हत्या का मामला दर्ज होने के बाद यहां केंद्र की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं।
उधर, डीएसपी संजीव सूद ने बताया कि नशा मुक्ति केंद्र झीड़ी में कमियों को लेकर भी दस्तावेज लिए जाएंगे तथा सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए आगामी जांच की जाएगी।
वहीं, पुलिस अधीक्षक सौम्या सांबशिवन ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस द्वारा खुद मा दौरा किया गया है तथा कुछ लोगों से पूछताछ भी की गई है।