Himachal Pradesh News: नशे की बड़ी खेप के साथ तीन शातिर काबू! जानिए कैसे आए पुलिस के शिकंजे में
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश की जिला ऊना जनपद में एंटी नारकोटिक्स टास्क फ़ोर्स कांगड़ा की टीम ने नशे की खेप सहित कार सवार तीन व्यक्तियों को कब्जे में लिया है।
जानकारी के मुताबिक जिला मुख्यालय के साथ लगते लाल सिंगी में एएनटीएफ कांगड़ा की टीम ने रविवार देर शाम नशे की खेप के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने दो कार में सवार तीन युवकों से करीब अढ़ाई किलो चरस बरामद की है, जिसकी बाजार में कीमत लाखों रुपये हैं।
जानकारी देते हुए एएनटीएफ कांगड़ा के टीम इंचार्ज सर्वजीत सिंह ने बताया कि एएनटीएफ टीम को सूचना मिली थी कि चंडीगढ़ धर्मशाला हाइवे पर लालसिंगी में दो गाड़ियां खड़ी है जिसमें नशे की खेप है।
सूचना मिलने के बाद उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर गाड़ियों की तलाशी ली और तलाशी के दौरान गाड़ी में से 2 किलो 556 ग्राम चरस बरामद हुई है।
मामले में आरोपियों की पहचान बाले राम व हेमराज निवासी मंडी व प्रकाश चंद निवासी कुल्लू के रूप में हुई है।
एएनटीएफ कांगड़ा के टीम इंचार्ज सर्वजीत सिंह ने कहा कि वे लगातार नशे के कारोबारियों के खिलाफ कार्य करने में डटे हुए है और नशे को खत्म करने में निरंतर प्रयासरत है।