Himachal Pradesh News: पंजाब के दो युवक ऐसे नशे की सप्लाई कर ले रहे थे युवाओं को अपनी चपेट में! अब आए पुलिस के चंगुल में…
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के डमटाल एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने नशे के खिलाफ शुरू किए अभियान के तहत बुधवार को दो युवकों को भारी मात्रा में स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
Himachal Pradesh News: पंजाब के दो युवक ऐसे नशे की सप्लाई कर ले रहे थे युवाओं को अपनी चपेट में! अब आए पुलिस के चंगुल में…
जानकारी के मुताबिक एएसपी दमटाल राजेंद्र जसवाल द्वारा चलाए गए नशे के खिलाफ अभियान के तहत बुधवार को पुलिस थाना डमटाल के अंतर्गत 2 युवकों से 68.15 ग्राम चिट्टा बरामद किया है।
एएसपी राजेंद्र जसवाल ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ नौजवान पंजाब से चिट्टा लाकर मोटे मुनाफे के चलते हिमाचल में बेचने की फिराक में हैं जिसके तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा जब घेराबंदी कर इनको पकड़ा गया तो इनके कब्जे से 68.15 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है।
मामले में आरोपियों की पहचान सनी (22) निवासी नवा पिंड तहसील बटाला तथा जसवाल (24) निवासी मजीठा जिला अमृतसर के तौर पर की गई है।
मामले में पुष्टि करते हुए एएसपी राजेंद्र जसवाल ने बताया कि पुलिस निरंतर नशे के खिलाफ अभियान छेड़े हुए हैं इस अभियान के तहत किसी भी प्रकार का नशा करने या बेचने वाले को किसी भी सूरत पर बख्शा नहीं जाएगा।