Himachal Pradesh News: बस्ती में अधेड़ यूं दे रहा था घिनौने काम को अंजाम, ऐसे आया पुलिस के कब्जे में
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के जिला बद्दी में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाला एक अधेड़ उम्र का व्यक्ति नशे का कारोबार कर रहा था जिसे पुलिस ने रंगे हाथों दबोचा है।
हिमाचल पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए विशेष अभियान के तहत आए दिन नशा तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ रहे है।
बता दें कि ताजा मामला बरोटीवाला थाना के अंतर्गत आते काठा का है, जहां पर झुग्गी झोंपड़ी में रह रहे एक व्यक्ति के कब्जे से 22 किलो 231 ग्राम गांजा बरामद किया गया है।
मामले में आरोपी की पहचान पप्पू पुत्र लिम्बू राम निवासी थाना कालका जिला पंचकूला हरियाणा के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार एसआईयू टीम के इंचार्ज नरेश कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि बरोटीवाला के तहत काठा में झुग्गी झोंपड़ी में रहने वाला एक व्यक्ति अवैध रूप से गांजा बेचने का कार्य करता है। इसके बाद टीम ने झुग्गी में जाकर तलाशी ली तो 22 किलो 236 ग्राम गांजा बरामद हुआ।
मामले में पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी बरोटीवाला श्यामलाल ने बताया है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।