Himachal Pradesh News: महिला को ऐसे मिली दर्दनाक मौत, चाकू से गला रेत कर शव झाड़ियों में फेंका
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला के पंडोंह में 9 मील के समीप एक महिला का शव बरामद हुआ है, जिसके बाद इलाके में सनसनी का माहौल बना हुआ है।
जानकारी के मुताबिक दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि 9 मील के समय पहाड़ी के ऊपर बास्ता गांव की ओर किसी महिला का शव देखा गया है।
यह शव मंडी-पंडोह फोरलेन पर स्थित जागर पंचायत के गांव बास्ता में फोरलेन से करीब 400 मीटर ऊपर पहाड़ी की तरफ एकांत पगडंडी के किनारे झाड़ियों में पड़ा हुआ।
इस रास्ते पर लोगों का आना जाना बहुत कम है तो गांव की ही एक महिला ने अन्य महिला का शव वहां पड़ा हुआ देखा जिसकी सूचना उसने तुरंत ही पंचायत प्रधान को दी।
इस मामले की सूचना पंचायत प्रधान को मिलते ही प्रधान ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। ग्रामीण महिला ने बताया कि वह अक्सर उसी रास्ते से अपने बच्चों को लाने और छोड़ने जाती थी।
जब वह सुबह अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने गई थी तो उस रास्ते पर लाश नहीं थी लेकिन जब वह स्कूल से अपने बच्चों को लेकर वापस लौटी तो उसने झाड़ियों में पड़ी हुई महिला की लाश देखी।
सूचना मिलते ही पंडोह चौकी की टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस टीम ने मौके पर पाया कि महिला के गर्दन पर चाकू से गोदने के निशान हैं।
फिलहाल, अभी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि आखिरकार महिला को मौत के घाट उतारने वाला व्यक्ति कौन है?
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार महिला की हत्या सुबह 9 से 12 के बीच में हुई है।
फिलहाल, पुलिस की शक की सुई फोरलेन निर्माण कार्य में लगे मजदूरों की ओर घूम रही है। पुलिस ने फोरलेन निर्माण कार्य में लगी कंपनी के अधिकारियों से सभी मजदूरों का विवरण मांगा है।
वहीं पुलिस ने उन मजदूरों का भी विवरण मांगा है जो एक-दो दिन से काम पर नहीं आ रहे है।
उधर, मामले में पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र ने बताया है कि मृतक महिला की अभी तक कोई शिनाख्त नहीं हो पाई है।
पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरु कर दी गई है जल्द ही आरोपी को अपनी हिरासत में लेने का प्रयास किया जा रहा है। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।