Himachal Pradesh News: शराब के नशे में धुत अध्यापक के स्कूल पहुंचने पर शिक्षा विभाग ने बिठाई जांच
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश जिला सोलन उपमंडल नालागढ़ के तहत एक प्राइमरी स्कूल के अध्यापक के स्कूल में शराब पीकर आने पर बवाल मचने का मामला सामने आया है।
जानकारी के मुताबिक स्कूल में पहुंचे अध्यापक ने इतनी ज्यादा शराब पी रखी थी कि वह बार-बार नीचे गिर रहा था और बात भी नहीं कर पा रहा था।
वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने जांच शुरू कर दी है। कमेटी द्वारा स्कूल में जाकर मौके पर मौजूद लोगों प्रयक्षदर्शी युवा बच्चों व अभिभावकों के बयान लिए जाएंगे।
सूचना है कि अध्यापक द्वारा स्कूल में शराब पीकर आने के बाद इसकी सूचना जैसे ही ग्रामीणों को मिली तो सभी परिजन स्कूल पहुंच गए और वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
जैसे ही यह मामला उपमंडल प्रशासन व शिक्षा विभाग के संज्ञान में आया तो शिक्षा विभाग ने मौके पर ही जांच शुरू कर दी है।
उपनिदेशक शिक्षा सोलन जगदीश नेगी ने बताया कि एक प्राइमरी स्कूल के अध्यापक की एक वीडियो जो वायरल हुई है जिसमें अध्यापक में नशा किया हुआ है के खिलाफ जांच की जाएगी जांच कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर आगामी कार्यवाही की जाएगी।