Himachal Pradesh News: शातिरों ने सरेआम ऐसे लगाई दुकानदार को लाखों की चपत! नगदी आभूषण लेकर चंपत! क्या है मामला देखें डिटेल
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के उपमंडल गगरेट के बड़ोह गांव में शिव जनरल स्टोर पर ग्राहक बनकर आए 2 शातिर रुपयों और आभूषण से भरा बैग लेकर फरार होने का मामला सामने आया है।
Himachal Pradesh News: शातिरों ने सरेआम ऐसे लगाई दुकानदार को लाखों की चपत! नगदी आभूषण लेकर चंपत! क्या है मामला देखें डिटेल
जानकारी देते हुए स्टोर के मालिक ने पुलिस को बताया कि बैग में करीब डेढ़ लाख रुपए कैश सहित 50 हजार रुपए मूल्य के स्वर्ण आभूषण व उनके जरूरी कागजात थे।
जिसके बाद स्टोर के मालिक ने इसकी शिकायत पुलिस थाना गगरेट में दर्ज की जिसके बाद शिकायत के आधार पर पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।
शिव जनरल स्टोर के मालिक पूर्व सैनिक प्रकाश सिंह के अनुसार मंगलवार सायं उसकी दुकान पर एक युवक आया, उसने 50 रुपए का कुछ सामान लिया और उसका भुगतान करने के लिए बड़ा नोट उसे दिया। उसने बकाया वापस करने के लिए बैग से पैसे निकाले और उसे दे दिए।
इसके तुरंत बाद एक और युवक आया और दुकानदार से हार्पिक लेने की मांग करने लगा जब वह हार्पिक लेने के लिए पीछे मुड़ा इसी बीच दोनों युवकों ने रुपए से भरा बैग उठाया और भाग गए।
जैसे ही वह वापस गल्ले तक वापस आए तो वहां पर कोई भी मौजूद नहीं था लेकिन फिर भी उसे समय उनका ध्यान बैग की ओर नहीं गया लेकिन कुछ देर बाद उन्हें पता चला कि उनका बैग गायब हो गया है।
बैग में करीब डेढ़ लाख रुपए की नकदी के साथ स्वर्ण आभूषण व जरूरी कागजात थे। साथ वाले भवन में लगे सीसीटीवी की फुटेज में 2 युवक जाते दिखाई दे रहे हैं लेकिन उनकी पहचान नहीं हो पा रही है।
वहीं, गगरेट पुलिस प्रकाश सिंह की शिकायत के बाद अलर्ट हो गई है तथा सीसीटीवी फुटेज की कंगाल रही है जल्द ही आरोपियों को पकड़े जाने की कोशिश की जा रही है।