Himachal Pradesh News: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव बरामद! पुलिस ने की जांच शुरू! पढ़ें क्या है पूरा मामला
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है। मौके पर मृतक के हाथ में सीरिंज होने से अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की मृत्यु नशे का ओवरडोज करने की वजह से हुई है।
Himachal Pradesh News: संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव बरामद! पुलिस ने की जांच शुरू! पढ़ें क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक रविवार प्रात: घुग्घर के संतोषी माता मंदिर चौक से कुछ दूरी पर एक टावर के पास उक्त युवक पड़ा हुआ पाया गया, जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिस पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर तहकीकात शुरू कर दी है।
बता दें कि मृतक के एक हाथ में सिरिंज थी। पुलिस के अनुसार वह नशे का आदी था और पहले भी नशामुक्ति केंद्र में रह चुका है। युवक की पहचान आकाश के रूप में की गई है जोकि बीते कई वर्षों से अपने परिवार के साथ पालमपुर में रह रहा था।
जानकारी के अनुसार मृतक के पिता का देहांत हो चुका है। माता और भाई सहित फड़ी लगाने का कार्य किया करता था। शनिवार को ही वह बैजनाथ मेले में फड़ी लगाकर लौटा था।
पुलिस ने बताया कि उसके भाई के अनुसार रात्रि लगभग साढ़े 10 बजे तक वह अपने घर में ही था तथा उसने भाई से शराब पीने के लिए कुछ धनराशि भी मांगी थी। इसके पश्चात वह लापता हो गया तथा प्रात: उसका शव बरामद हुआ है।
आशंका जताई जा रही है कि आकाश ने नशे का इंजैक्शन लगाया, जिसकी ओवरडोज से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया है।
मामले में पुष्टि करते हुए उपमंडल पुलिस अधिकारी लोकेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि युवक नशे का आदी था तथा उसके पास से सिरिंज प्राप्त हुई है।
पहले भी युवक नशा मुक्ति केंद्र में रह चुका है जिससे प्रतीत होता है कि युवक की मृत्यु नशा लेने के कारण हुई है। फिलहाल इस बात का खुलासा पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही किया जाएगा।