Himachal Pradesh News: हाइड्रा मशीन से कुचला मजदूर, पढ़ें क्या है पूरा मामला
Himachal Pradesh News : जिला ऊना के उपमंडल गगरेट के कुठेड़ा जसवालां गांव में ड्यूटी के लिए पैदल जा रहे तीन कामगारों में से एक को हाइड्रा मशीन ने कुचल दिया है।
जानकारी के अनुसार मृतक के साथी कुलदीप कुमार निवासी चंबा द्वारा पुलिस को दिए गए बयान में बताया है कि शनिवार की रात वह अपने साथियों के साथ पैदल ही बढेड़ा राजपूतां से टटेहड़ा स्थित उद्योग के लिए जा रहा था।
उसके साथ काम करने वाले चंबा के ही साथी सूरज पुत्र तिलक राज व कल्याणू पुत्र मोजी राम भी काम पर उसके साथ जा रहे थे।
जैसे ही वह कुठेड़ा जसवालां पहुंचे तो ऊना की ओर से आ रही एक हाइड्रा मशीन ने कल्याणू को अपनी चपेट में ले लिया और कल्याणू के गिर जाने से हाइड्रा मशीन का टायर उस पर चढ़ गया।
जिसके बाद चालक मशीन सहित मौके से फरार हो गया जिसके बाद 108 एंबुलेंस को फोन किया गया लेकिन तब तक उसके साथी की मृत्यु हो गई है।
उधर, मृतक के साथियों के बयान पर गगरेट पुलिस ने न सिर्फ मामला दर्ज किया, बल्कि दुर्घटना में शामिल हाइड्रा मशीन को भी ट्रेस कर लिया है।
वहीं, गगरेट पुलिस ने कुलदीप के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगाले और रविवार को ज्वालाजी जा रही उक्त हाइड्रा मशीन को अपने कब्जे में ले लिया है
मामले में पुष्टि करते हुए डीएसपी डॉ. वसुधा सूद ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर हाइड्रा मशीन को भी ट्रेस कर जब्त कर लिया है , पुलिस आगामी कार्यवाही करने में जुट गई है।