Himachal Pradesh Schools Holiday: हिमाचल प्रदेश में अगले दो दिन बंद रहेंगे ये स्कूल और कॉलेज! भारी बरसात के चलते लिया शिक्षण संस्थानों में अवकाश का निर्णय
Himachal Pradesh Schools Holiday: हिमाचल प्रदेश में भारी बरसात का कहर जारी है। इसी बीच सूचना मिली है कि मंडी जिले में 16 और 17 अगस्त को सभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।
Himachal Pradesh Schools Holiday: हिमाचल प्रदेश में अगले दो दिन बंद रहेंगे ये स्कूल और कॉलेज! भारी बरसात के चलते लिया शिक्षण संस्थानों में अवकाश का निर्णय
यह निर्णय जिला दंडाधिकारी अरिंदम चौधरी ने बारिश और सड़कों पर हो रहे भूस्खलन के कारण लिया है। उन्होंने सभी प्रमुखों से निर्देश दिया है कि आदेशों का पालन सुनिश्चित किया जाए।
पिछले दिनों की भारी बारिश के कारण 403 सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं, जिसमें 2 नेशनल हाइवे भी शामिल हैं।
भूस्खलन के कारण अनेक स्थानों पर सड़कें बाधित हो रही हैं। इससे विद्यार्थियों और स्टाफ के लिए स्कूल और कॉलेज जाना खतरनाक हो सकता है।
उपायुक्त ने सावधानी बरतने का आग्रह किया है और नदी-नालों के पास जाने की हिदायत दी है। किसी भी आपात स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन केंद्र मंडी के मोबाइल नम्बर 8544771889 और 9459455714 पर संपर्क कर सकते हैं।