Himachal Pradesh Tour: अब दिल्ली धर्मशाला के बीच हवाई सफर बेहद सस्ता! किराए को लेकर टैक्सी चालकों के कही ये बड़ी बात
Himachal Pradesh Tour: हवाई जहाज से धर्मशाला से दिल्ली तक की यात्रा अब सड़क परिवहन से भी सस्ती हो गई है। जानिए इसके पीछे की वजह।
Himachal Pradesh Tour: अब दिल्ली धर्मशाला के बीच हवाई सफर बेहद सस्ता! किराए को लेकर टैक्सी चालकों के कही ये बड़ी बात
यात्रा की कीमतें: हवाई जहाज से धर्मशाला से दिल्ली जाने का किराया अब सिर्फ चार हजार रुपये है। जबकि टैक्सी से यही यात्रा करने के लिए व्यक्ति को 13 से 17 हजार रुपये खर्च करने पड़ते हैं।
यात्रा का समय: जहाँ हवाई जहाज से धर्मशाला से दिल्ली जाने में सिर्फ डेढ़ घंटे का समय लगता है, वहीं टैक्सी से यहाँ तक पहुंचने में सात से आठ घंटे का समय लगता है।
प्रमुख कारण: जुलाई महीने में हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में आई भयावह बारिश, बादल फटने और भूस्खलन के कारण यात्रीगण की संख्या में कमी हुई। इससे हवाई सेवा में भी कमी आई और किराया घटा।
क्या कहती है टैक्सी यूनियन: वरुण ठाकुर, टैक्सी यूनियन धर्मशाला के प्रधान, कहते हैं कि धर्मशाला से दिल्ली तक टैक्सी का किराया चार सीटर के लिए 13 हजार और सात सीटर के लिए 17 हजार रुपये है।
इस प्रकार, यदि कोई दिल्ली जाने का सोच रहा है, तो हवाई जहाज का चयन उसे समय और पैसे दोनों की बचत कर सकता है।