Himachal Short Term Course: प्रदेश में शॉर्ट टर्म कोर्स की पॉलिसी में बड़ा बदलाव! देखें आपके लिए कितना फायदेमंद
Himachal Short Term Course: हिमाचल प्रदेश में शॉर्ट टर्म कोर्स की पॉलिसी में बदलाव किया गया है। अब इन कोर्सों को महानिदेशालय प्रशिक्षण के माध्यम से करवाया जाएगा।
पहले इन कोर्सों की नोडल एजेंसी निट्टर (राष्ट्रीय तकनीकी शिक्षक प्रशिक्षण और अनुसंधान संस्थान, चंडीगढ़) थी।
Himachal Short Term Course: प्रदेश में शॉर्ट टर्म कोर्स की पॉलिसी में बड़ा बदलाव! देखें आपके लिए कितना फायदेमंद
अब महानिदेशालय प्रशिक्षण के माध्यम से करवाए जाएंगे कोर्स
निट्टर नहीं करेगा नोडल एजेंसी का कार्य
उपायुक्त होंगे पॉलिसी के अध्यक्ष
इस बदलाव के पीछे सरकार का उद्देश्य है कि इन कोर्सों को और अधिक प्रभावी बनाया जा सके। वर्तमान में शिक्षा प्रणाली में थ्योरी आधारित पढ़ाई होती है।
इससे जॉब मार्केट की जरूरतों के हिसाब से नए सोच और विषयों पर कम ध्यान दिया जाता है। शॉर्ट टर्म कोर्स छात्रों को इंडस्ट्री के हिसाब से जरूरी स्किल सिखाते हैं और उन्हें सही जॉब पाने में मदद करते हैं।
इन कोर्सों में पलम्बर, इलेक्ट्रीशियन, कम्प्यूटर, कारपेंटर इत्यादि तमाम तरह के कोर्स शामिल हैं। इन कोर्सों को करने के लिए थोड़ी बहुत एलिजिबिलिटी या बिना एलिजिबिलिटी के भी आवेदन किया जा सकता है।
ऐसे में बड़ी संख्या में कैंडिडेट को अपनी पसंद की फील्ड में सीखने और आगे बढ़ने का मौका मिलता है।
नई पॉलिसी के तहत अब उपायुक्त जिला स्तर पर इस पॉलिसी के अध्यक्ष होंगे। वे कोर्सों के संचालन और गुणवत्ता की निगरानी करेंगे।
यह बदलाव हिमाचल प्रदेश के युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है। इससे उन्हें अपनी पसंद की फील्ड में हुनर सीखने और रोजगार पाने का एक और अवसर मिलेगा।