Himachal To Dehli: हिमाचल से जा रहे हैं दिल्ली तो ये अहम सूचना आपके लिए है! HRTC की बसों में फिर मिलेगी ये सुविधा यात्रियों को नही होगी परेशानी
Himachal To Dehli: हिमाचल बसों का दिल्ली के कश्मीरी गेट तक पहुंचने का मार्ग खुल गया है। इसके बाद एचआरटीसी ने यात्रियों की सुविधा बढ़ाने का किया निर्णय लिया है। पहले जलमग्न सड़कों के कारण निगम की बसें सिर्फ सिंधु बॉर्डर तक ही यात्रियों को छोड़ती थीं।
Himachal To Dehli: हिमाचल से जा रहे हैं दिल्ली तो ये अहम सूचना आपके लिए है! HRTC की बसों में फिर मिलेगी ये सुविधा यात्रियों को नही होगी परेशानी
Himachal To Dehli: अब, हिमाचल प्रदेश रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (एचआरटीसी) ने निर्णय लिया है कि सभी बसें यात्रियों को दिल्ली के कश्मीरी गेट इंटर स्टेट टर्मिनल पर ही उतारेंगी। यह बस अड्डा अब बसों के आने-जाने के लिए खुल चुका है।
निगम की ऑर्डिनरी, डीलक्स, एसी (3&2), और वोल्वो बसें अब कश्मीरी गेट दिल्ली बस अड्डे के लिए रवाना हो रही हैं।
हिमाचल प्रदेश रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन ने हिमाचल प्रदेश के नागरिकों की सुविधा के लिए ऑनलाइन, एडवांस, और करंट टिकट बुकिंग शुरू कर दी है।
यात्रियों को दिल्ली जाने और वापसी के लिए अब अपनी टिकट ऑनलाइन बुक करवा सकते हैं।
अधिक खुशखबरी यह है कि शिमला जाने वाले यात्रियों के लिए जो पुल भारी वर्षा के कारण 16 मील के नजदीक क्षतिग्रस्त हो गया था, वह अब पुनः स्थापित हो चुका है।
अब सभी बसें आईएसबीटी शिमला के लिए चलना शुरू कर दी हैं। धर्मशाला से शिमला जाने के लिए वोल्वो बस सेवा भी शुरू कर दी गई है।
हिमाचल प्रदेश रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन के धर्मशाला मंडलीय प्रबंधक पंकज चड्डा ने बताया कि निगम ने बस सेवाएं शुरू कर दी हैं। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे अपनी टिकट ऑनलाइन बुक करवाएं।