Himachal Weather: हिमाचल में आज से बदलेगा मौसम! 4 दिनों तक बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट
Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में आज से मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है। इस दौरान प्रदेश भर में बारिश और बर्फबारी के आसार जताए गए हैं। इसके साथ ही कई क्षेत्रों में अंधड़ चलने और ओलावृष्टि को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है।
Himachal Weather: हिमाचल में आज से बदलेगा मौसम! 4 दिनों तक बारिश-ओलावृष्टि का अलर्ट
मौसम विभाग केंद्र शिमला की ओर से जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के तहत आज से वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव होने वाला है। इसके चलते आगामी एक हफ्ते तक प्रदेश भर में मौसम खराब बना रहेगा।
मौसम विभाग ने 18 और 19 अप्रैल को राज्य के मैदानी व मध्यपर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के साथ ओलावृष्टि और अंधड़ चलने का आरेंज अलर्ट जारी किया है।
इसके अलावा 20 व 21 अप्रैल को कई इलाकों में आंधी के साथ बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी हुआ है। इस दौरान प्रदेश की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी के आसार हैं।
वहीं अब अगर मौसम विभाग का पूर्वानुमान प्रदेश में सटीक बैठता है तो इससे किसानों सहित बागवानों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है।